अमेरिका का दावा- भारत, अफगानिस्तान पर हमला कर सकते हैं पाक के आतंकी

पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के आतंकी भारत और अफगानिस्तान में जल्द ही हमला कर सकते हैं, इस बात का दावा अमेरिकी इंटेलिजेन्स एजेंसी के चीफ ने किया है. डायरेक्टर डैनियल कोट्स ने बताया है कि पाकिस्तानी आतंकी भारत और अफगानिस्तान, दोनों ही देशों पर आतंकी हमले कर सकते हैं.

Advertisement
अमेरिका का दावा- भारत, अफगानिस्तान पर हमला कर सकते हैं पाक के आतंकी

Admin

  • May 12, 2017 6:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के आतंकी भारत और अफगानिस्तान में जल्द ही हमला कर सकते हैं, इस बात का दावा अमेरिकी इंटेलिजेन्स एजेंसी के चीफ ने किया है. डायरेक्टर डैनियल कोट्स ने बताया है कि पाकिस्तानी आतंकी भारत और अफगानिस्तान, दोनों ही देशों पर आतंकी हमले कर सकते हैं.
 
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकियों पर शिकंजा कंसने में नाकाम रहा है. वहां स्थित आतंकी संगठन अमेरिका के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं और अब ये भारत और अफगानिस्तान पर भी हमला करने की फिराक में हैं.’ डैनियल ने यह बात अमेरिका के सेनेट सिलेक्ट कमिटी ऑन इंटेलिजेंस में आतंकवाद से जु़ड़े खतरे को लेकर हो रही चर्चा में कही.
 
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान न्यूक्लियर हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस कम्युनिटी की मानें तो पाकिस्तान साल 2018 तक अफगानिस्तान की राजनीति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक अफगानिस्तान तालिबान के साथ किसी तरह की शांति वार्ता स्थापित करने में कामयाब नहीं हो पाता वहां संघर्ष जारी रहेगा, इसके अलावा अफगानिस्तान को विदेशी मदद की भी जरूरत पड़ती ही रहेगी.
 
उन्होंने भारत के मुद्दे पर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़ते कद से पाकिस्तान काफी चिंतित है, वह अपने अलग-थलग पड़ने को लेकर काफी चिंतित है. साथ ही भारत की दूसरे देशों तक पहुंच, दूसरे देशों से अच्छे संबंध और अमेरिका और भारत के लगातार मजबूत हो रहे रिश्तों को लेकर पाकिस्तान काफी बैचेन है. ऐसे में काफी हद तक संभव है कि वह चीन का रुख कर सकता है और ऐसी स्थिति बन सकती है जिससे हिंद महासागर में दखल बढ़ जाएगी.’

Tags

Advertisement