Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • श्रीलंका: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समारोह ‘वैसाख डे’ में पीएम मोदी ने की शिरकत

श्रीलंका: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समारोह ‘वैसाख डे’ में पीएम मोदी ने की शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिन के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समारोह 'वैसाख डे' में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो पहुंच चुके हैं. इस दौरान मोदी ने पूजा में हिस्सा भी लिया.

Advertisement
  • May 12, 2017 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिन के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समारोह ‘वैसाख डे’ में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो पहुंच चुके हैं. इस दौरान मोदी ने पूजा में हिस्सा भी लिया.  
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका दौरे के दूसरे दिन आज डिकॉय में भारतीय सहयोग से बने एक अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे, जिसका निर्माण भारत के सहयोग से और 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस क्षेत्र में काफी संख्या में भारतीय मूल के तमिल रहते हैं. साथ ही वो नोरवुड ग्राउंड्स में भारतीयों को भी संबोधित करेंगे.
 
श्रीलंका दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने मंदिर का दौरा भी किया. 
 
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रीलंका की ओर से पहले ही कह दिया गया है कि इस दौरे में मछुआरों या अन्य किसी बड़े मुद्दे पर बातचीत नहीं की जाएगी. पीएम मोदी यहां केवल वैसाख दिवस समारोह में हिस्सा लेने ही आए हैं.
 
वहीं विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजय पांडा ने बताया कि इस यात्रा में किसी भी तरह की कोई औपचारिक बैठक का कार्यक्रम नहीं रखा गया है. साथ ही इस कार्यक्रम में किसी भी दस्तावेज पर भी हस्ताक्षर नहीं किया जाएगा.

Tags

Advertisement