नई दिल्ली: पिछले महीने अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले में मर चुके भारत के ISIS संदिग्ध जिंदा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केरल से गए इन संदिग्धों के मारे जाने की खबर गलत थी.
खूफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इन ISIS संदिग्धों नेअपने परिजनों को फोन पर अपने जिंदा होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने परिवार वालों से बताया कि वो जिंदा हैं.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की एजेंसियों ने अमेरिकी हमले मे 13 केरल से गये ISIS के संदिग्ध के मारे जाने की खबर दी थी. इस बात का खंडन खुद आईएस संदिग्धों ने किया है.
केरल से कुल 22 संदिग्धों में आईएस के खुरासान मोड्यूल को अफगानिस्तान में ज्वॉइन किया था. जिसमे में अब तक 3 लोगों की ड्रोन के हमले में मौत हो चुकी है. जिसको जांच एजेंसी NIA को उनके परिवार वालों ने बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खुरासान मॉड्यूल के संदिग्ध आंतकी आईएस के गुप्त ठिकानों पर आतंक की ट्रेनिंग लेते थे.
बता दें कि हाल ही में लखनऊ और कानपुर से आईएस के कई संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार किया गया था. यूपी एटीएस को इन आंतकियों के पास से ऐसे दस्तावेज मिले थे जिससे पता चला था कि ये सभी खुरासान मोड्यूल से प्रभावित थे.