नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. व्हाइट हाउस ने इस खबर की पुष्टि की है. कोमी, अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रूस की दखलन्दाजी की जांच कर रहे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक पत्र लिखकर जेम्स कोमी से कहा है कि वो प्रभावी तरीके से एफ़बीआई की अगुवाई नहीं कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफ़बीआई के निदेशक जेम्स कोमी को बताया कि उन्हें पद से हटा दिया गया है. जेम्स कोमी को एटर्नी जनरल जेफ़ सेशन्स की सिफ़ारिश पर पद से हटाया गया है.
बता दें कि 2016 में प्रेसिडेंशियल पोल के दौरान कोमी ने हिलेरी क्लिंटन के ऑफिशियल ईमेल के इस्तेमाल का खुलासा किया था. इसको लेकर डेमोक्रेट्स ने कहा था कि इस खुलासे से हिलेरी के प्रेसिडेंट बनने की संभावनाएं खत्म हो गईं थीं. डिप्टी अटॉर्नी जनरल रोजेंस्टीन ने कोमी के क्लिंटन मामले की जांच को क्रिटिसाइज किया था.
इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के लिए हिलेरी क्लिंटन जेम्स कोमी को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं. हिलेरी ने कहा था कि चुनाव से ठीक पहले एफ़बीआई निदेशक जेम्स कोमी ने उनके ईमेल की जांच वाली बात कही जिससे उनके चुनाव प्रचार अभियान को ज़बरदस्त धक्का पहुंचा.