पाकिस्तान पायलट की मनमानी, चीन की युवती को 3 घंटे तक कॉकपिट में बैठाया

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट ने चाइनीज युवती को कॉकपिट में बैठाने का मामला सामने आया है

Advertisement
पाकिस्तान पायलट की मनमानी, चीन की युवती को 3 घंटे तक कॉकपिट में बैठाया

Admin

  • May 9, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट ने चाइनीज युवती को कॉकपिट में बैठाने का मामला सामने आया है. एक ताजे मामले में पीआईए के एख पायलट ने तोक्यों से पेइचिंग की उड़ान के समय एक चाइनीज युवती को कॉकपिट के अंदर बैठने की अनुमति दे दी. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रविवार की है.

जिसमें एयरलाइंस के कैप्टन शहजाद अजीज ने टॉक्यो से पेइचिंग जा रही फ्लाइट में एक चायनीज युवती को कॉकपिट के अंदर बुला लिया. जिसके बाद लगभद तीन घंटे के सफर में पूरे दौरान वो युवती कॉकपिट में ही रही. बताया जा रहा है कि बीच में सहायक चालक आधे घंटे के लिए बाहर निकल आया था.

यह मामला उस समय सामने आया जब फ्लाइट के लैंड करने के बाद युवती कॉकपिट से निकलने लगी तो यात्रियों ने उसका वीडियो बनाने लगे, तभी क्रु मेंबर्स ने यात्रियों को धमकाते हुए कैमरा बंद करने की बात कही. आपको बता दें कि इस फ्लाइट में 150 लोग यात्री शामिल थे.

सभी यात्रियों ने पायलट पर जिंदगी खतरे में डालने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी पाकिस्तानी पायलटों की मनमानी सामने आ चुकी है. दो साल पहले पाकिस्तान के ही पायलट ने पूर्व क्रिकेटर व नेता इमरान खान की पूर्व पत्नी को कॉकपीट में बैठने की अनुमति दे दी थी. 

Tags

Advertisement