काम की तलाश में भारत से सऊदी अरब पहुंचे 24 भारतीयों ने वतन वापस लौटने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है. ये लोग सऊदी अरब में सड़क किनारे बहुत बुरी हालत में रहने को मजबूर हैं. इनमें से 10 लोग आंध्र प्रदेश और दस लोग ओडिशा से हैं.
हैदराबाद: काम की तलाश में भारत से सऊदी अरब पहुंचे 24 भारतीयों ने वतन वापस लौटने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है. ये लोग सऊदी अरब में सड़क किनारे बहुत बुरी हालत में रहने को मजबूर हैं. इनमें से 10 लोग आंध्र प्रदेश और दस लोग ओडिशा से हैं.
इसके अलावा चार लोग तेलंगाना से हैं. जानकारी के मुताबिक एजेंट की मदद से वो सऊदी अरब पहुंचे थे लेकिन कंपनी ने उन्हें काम पर रखने से मना कर दिया जिसके बाद वो अमानवीय हालातों में काम करने के लिए मजबूर हैं और बहुत बुरी हालत में हैं.
तेलंगाना के एनआरआई मंत्री के टी रामाराव को भेजे वीडियो संदेश में इन लोगों ने अपने हालात के बारे में जानकारी दी है और उनसे मदद की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है- ‘ हमारे पास खाने के लिए खाना नहीं है, हम सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं. कंपनी के लोग हमें मारते हैं और ऐसे काम करने को कहते हैं जिसमें जान जाने का खतरा है.
उन्होंने पत्र में विस्तार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है कि कैसे वो रियाद पहुंचे और अब भारत लौटने के लिए एडियां रगड़ रहे हैं.