Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • एमानुएल मैक्रोन होंगे फ्रांस के नए राष्ट्रपति

एमानुएल मैक्रोन होंगे फ्रांस के नए राष्ट्रपति

इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. 39 वर्षीय पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर मैक्रों को राष्ट्रपति चुनाव में कुल 65 फीसदी वोट मिले. मैक्रों फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं. रविवार को संपन्न मतदान में मैक्रों को 65 फीसद और विपक्षी मैरीन ल पेन (48) को 35 फीसद वोट मिले.

Advertisement
  • May 8, 2017 2:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पेरिस : इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. 39 वर्षीय पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर मैक्रों को राष्ट्रपति चुनाव में कुल 65 फीसदी वोट मिले. मैक्रों फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं. रविवार को संपन्न मतदान में मैक्रों को 65 फीसद और विपक्षी मैरीन ल पेन (48) को 35 फीसद वोट मिले. इस जीत के बाद मैक्रों ने कहा कि आतंकवाद से लड़ना उनकी पहली प्राथमिकता है, साथ ही उनका प्रयास देश को जोड़ने का होगा.
 
फ्रांस में 1958 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि चुना गया राष्ट्रपति फ़्रांस के दो प्रमुख राजनीतिक दलों सोशलिस्ट और सेंटर राइट रिपब्लिकन पार्टी से नहीं हैं. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद मैक्रोन ने कहा कि वो देश के अंदरूनी विभाजन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. पेरिस के अपने पार्टी मुख्यालय से मैक्रोन ने कहा कि वो यूरोप और इसके नागरिकों के साथ लिंक को दोबारा जोड़ेंगे. मैक्रोन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस अगली कतार में रहेगा.
 
मैक्रों की प्राथमिकताओं के अनुसार वो 5000 बॉर्डर गार्ड्स की फोर्स बनाएंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रीयता हासिल करने के लिए फ्रैंच भाषा अनिवार्य करेंगे. जेलों में 15 हजार कैदियों की क्षमता बढ़ाने के लिए काम करेंगे. साथ ही धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के विस्तार पर जोर देंगे.
 
बता दें कि 2012 में मेक्रों को प्रेसिडेंट ओलांद का एडवाइजर बनाया गया था. बाद में 2014 में वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया. नवंबर 2016 में मैक्रों को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया. उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी समर्थन दिया था.

Tags

Advertisement