बूंद-बूंद के लिए तरस रहा UAE अब आइसबर्ग से निकालेगा पीने का पानी

नई दिल्ली: सयुक्त अरब अमीरात में पानी की समस्या से निपटने के लिए अब आईसबर्ग का सहारा लिया जाएगा. अबुधाबी की एक कंपनी ने आइसबर्ग से पीने का पानी निकालने का प्लान तैयार की है. कंपनी ने कहा कि वो पानी के लिए लगभग 8800 किमी दूर अंटार्कटिका से आइसबर्ग खींचकर यूएई ले आएगा.   […]

Advertisement
बूंद-बूंद के लिए तरस रहा UAE अब आइसबर्ग से निकालेगा पीने का पानी

Admin

  • May 5, 2017 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सयुक्त अरब अमीरात में पानी की समस्या से निपटने के लिए अब आईसबर्ग का सहारा लिया जाएगा. अबुधाबी की एक कंपनी ने आइसबर्ग से पीने का पानी निकालने का प्लान तैयार की है. कंपनी ने कहा कि वो पानी के लिए लगभग 8800 किमी दूर अंटार्कटिका से आइसबर्ग खींचकर यूएई ले आएगा.
 
एक आइसबर्ग से यहां के 10 लाख नागरिकों को 5 साल तक पीने का पानी मिलेगा. आपको बता दें कि यूएई में पानी की समस्या पहले से है. यूएई का नाम सूखाग्रस्त की टॉप टेन सूची में भी है. अगले 25 सालों में यहां इनता सूखा पड़ने वाला है कि लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा.
 
 
इसी को ध्यान में रखते हुए अबुधाबी की एक कंपनी ने अनोखा प्लान तैयार किया है. कंपनी के हिसाब से यूएई से करीब 10 हजार किमी दूर अंटार्कटिका से आइसबर्ग को खींचकर लाया जाएगा. जिसके बाद उसे पिघलाकर निकले पानी को पीने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
 
2018 में शुरू होगा प्रोजेक्ट
अंटार्कटिका से आइसबर्ग को खींचकर लाने और फिर उसको पिघलाना इतना आसान नहीं है इसलिए कंपनी ने इस पोजेक्ट को 2018 में शुरू करने का ऐलान किया है. आईसबर्ग को खींचकर लाने में ही कंपनी को महीनों लग जाएंगे.
 
 
आइसबर्ग से निकलेगा 20 बिलियन पानी
रिपोर्ट के अनुसार एक आइसबर्ग के लगभग 20 बिलियन गैलेन पानी निकाला जा सकता है. जो कि यूएई के लिए पर्याप्त है, क्योंकि वहां जनसंख्या काफी कम है. इस प्रोजेक्ट में कितना खर्ज आएगा कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है.

Tags

Advertisement