Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो अगले 100 साल में ही छोड़ दें धरती!

अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो अगले 100 साल में ही छोड़ दें धरती!

दुनिया के महान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने इंसानो के लिए एक गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि खुद को बचाए रखने के लिए इंसान 100 के अंदर पृथ्वी छोड़कर किसी दूसरे ग्रह पर चले जाएं. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन, बढ़ती आबादी और उल्का पिंड से टकराव से खुद को बचाने के लिए मनुष्य को दूसरी धरती पर जाना होगा.

Advertisement
  • May 4, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दुनिया के महान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने इंसानो के लिए एक गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि खुद को बचाए रखने के लिए इंसान 100 के अंदर पृथ्वी छोड़कर किसी दूसरे ग्रह पर चले जाएं. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन, बढ़ती आबादी और उल्का पिंड से टकराव से खुद को बचाने के लिए मनुष्य को दूसरी धरती पर जाना होगा.
 
अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले 100 सालों में पृथ्वी पर मानव जाति का बच पाना मुश्किल है. दरअसल बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘एक्पेडिशन न्यू अर्थ’ में स्टीफन हॉकिंग और उनके स्टूडेंट क्रिस्टोफ गलफर्ड धरती से बाहर वाली दुनिया में मानव जाति के लिए जीवन की तलाश करते नजर आएंगे. इसी डॉक्यूमेंट्री में हॉकिंस ने दावा किया है कि मनुष्य को अगर जिंदा रहना है तो उसे किसी दूसरी जगह पर जीवन की तलाश करनी होगी.
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इस डॉक्यूमेंट्री का मकसद ब्रिटेन के सबसे बेहतरीन अविष्कार की खोज करना है. इसमें लोगों से ये सवाल भी पूछा जाएगा कि किस अविष्कार ने उनके जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. 
 
वहीं पिछले महीने भी हॉकिंग ने ये भी बताया था कि इन दिनों तकनीकी विकास के साथ मिलकर मानव की आक्रामकता बहुत ज्यादा खतरनाक हो गई है. आने वाले दिनों में यही प्रवृति परमाणु या जैविक युद्ध के जरिए मानव जाति का विनाश कर सकती है. उनका कहना था कि अब एक वैश्विक सरकार ही हमें इससे बचा सकती है. वरना मानव के लिए बतौर प्रजाति जिंदा रहना मुश्किल होगा. 
 
आपको बता दें कि स्टीफन हॉकिंग की उम्र 75 साल है और मोटर न्यूरोन नाम की बीमारी से पीड़ित हैं इसलिए वो बोल नहीं सकते हैं और ना ही शारीरिक रूप सक्षम हैं. हालांकि इंटेल की ओर से बनाई गई एक खास मशीन के जरिए वह दुनिया के सामने अपनी बात को बता सकते हैं और आए दिन अपने अविष्कार लोगों को बताते रहते हैं.
 

Tags

Advertisement