उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं परमाणु परीक्षण

उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि उनका देश कहीं भी और किसी भी वक्त परमाणु परीक्षण कर सकता है. कोरिया की इस चेतावनी के बाद कोरियन प्रायद्वीप में युद्ध की संभावना बढ़ सकती है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हमारा देश अमेरिका की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement
उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं परमाणु परीक्षण

Admin

  • May 1, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि उनका देश कहीं भी और किसी भी वक्त परमाणु परीक्षण कर सकता है. कोरिया की इस चेतावनी के बाद कोरियन प्रायद्वीप में युद्ध की संभावना बढ़ सकती है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हमारा देश अमेरिका की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
 
 
प्रवक्ता के इस बयान को कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के रूप में ही लिया जा रहा है. बता दें कि उत्तर कोरिया पिछले 11 सालों में पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है. इस वक्त वह अपनी मिसाइलों को अमेरिका तक मार करने की क्षमता देने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में अमेरिका सहित अन्य देशों ने भी उत्तर कोरियों को चेतावनियां भी दी हैं. 
 
 
युद्ध की संभावना के चलते दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेनाएं एकसाथ सैन्याभ्यास भी कर रही हैं. दक्षिण कोरिया पहले भी चेतावनी देता रहा है कि उत्तर कोरिया कभी भी अगला परमाणु परीक्षण कर सकता है. उत्तरी कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका हमारी लगातार चेतावनी के बावजूद भी सैन्य हमले की हिमाकत करेगा तो हमारी सेना परमाणु हमलों से उसे नेस्तनाबूद कर देगी. 
 
 
अमेरिका ने चीन से अपील की है कि वो उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए और कदम उठाए. लेकिन, चीन ने टर्मिनल हाई ऐल्ट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) प्रणाली की तैनाती की योजना पर नाराजगी जताई है. चीन को डर है कि ‘थाड’ की तैनाती से उसकी अपनी बैलिस्टिक क्षमताएं कमजोर होंगी. उसका कहना है कि इससे क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन बिगड़ेगा. बता दें कि युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिका ने अपना मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम ‘थाड’ दक्षिण कोरिया पहुंचा दिया है. इस सिस्‍टम की तैनाती से युद्ध के आसार और बढ़ गए हैं. इसको लेकर चीन ने भी नाराजगी जताई है.
 
 
दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग के उत्तर में स्थित प्योनगान प्रांत के एक परीक्षण स्थल से वहां स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. हालांकि ये परीक्षण सफल नहीं हो सका था. ये दूसरा मौका था जब किम जोंग उन की सरकार ने मिसाइल परीक्षण किया और वह फेल हो गया.

Tags

Advertisement