Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, ट्रंप बोले-ये चीन का अपमान है

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, ट्रंप बोले-ये चीन का अपमान है

उत्तर कोरिया ने अमेरिका की चेतावनी के बावजूद एक बार फिर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया के सेना ने दी है. हालांकि जानकारी के मुताबिक यह मिसाइल कुछ देर छोड़ने के बाद फट गई थी.

Advertisement
  • April 29, 2017 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने अमेरिका की चेतावनी के बावजूद एक बार फिर से  बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया के सेना ने दी है. हालांकि जानकारी के मुताबिक यह मिसाइल कुछ देर छोड़ने के बाद फट गई थी.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परीक्षण पूरी तरह नाकाम रहा है. उधर इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति् ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल परीक्षण से चीन के प्रति असम्मान दिखाया है. जो बहुत बुरा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले चीन ने उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा था. ऐसे में ट्रंप का यह ट्वीट दिखाता है कि वह चीन को अपने पक्ष में लाना चाहता है. उनका यह बयान चीन को उत्तर कोरिया के खिलाफ उकसाने के रूप में नजर आ रहा है.
 
 
दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख के मुताबिक ये मिसाइल राजधानी प्योंगयांग के उत्तर में स्थित प्योनगान प्रांत के एक परीक्षण स्थल से वहां स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह लॉन्च की गई. इस वजह से दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बड़े सैन्य अभ्यास करने से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ गया है.
 
आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण नाकाम हो गया था. अमरीकी सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉन्च के चंद सेकंड बाद ही फट गया था.
 
अमेरिका कर सकता है जवाबी कार्रवाई-
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति के इस बयान से तो लगता है कि जल्द कोई बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. इसके पहले भी ट्रंप यह साफ कर चुके हैं कि उत्तर कोरिया के साथ भीषण संघर्ष होगा. इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी कहा था कि अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करना चाहता है. वहीं, उत्तर कोरिया भी अमेरिका पर परमाणु हमले की चेतावनी दे चुका है.

Tags

Advertisement