नई दिल्ली: आजकल इंसानियत शायद बची ही नहीं, यही वजह है कि आज पिता ही बेटी का दुश्मन बन जाता है. एक पिता और बेटी के रिश्ते को काफी प्यारा रिश्ता माना जाता है, मगर अभी जो खबर आई है, उसके बाद से आपका इस रिश्ते पर से भरोसा उठ जाएगा. थाईलैंड के एक हैवान पिता ने अपनी एक मासूम बेटी के साथ ऐसी हैवानियत दिखाई है, जिसके बारे में जानकर किसी की भी रुह कांप जाएगी.
दरअसल, थाईलैंड के 21 वर्षीय हैवान पिता ने अपनी 11 माह की मासूम बेटी की हत्या कर दी है. इस हैवान ने अपनी बेटी की हत्या फांसी पर लटकाकर की है. हैवानियत की हद तो तब हो गई, जब इस कलियुगी पिता ने पूरे घटनाक्रम का फेसबुक लाइव किया और फिर उसे अपलोड भी कर दिया.
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, आरोपी पिता की पत्नी से झगड़ा हो गया था. पत्नी से झगड़े के बाद इस हैवान पिता ने होटल में ही अपनी बेटी को फांसी लगाकर मार डाला. आश्चर्य की बात ये है कि बेटी की हत्या के बाद शख्स ने खुद भी फांसी पर लटकर खुदकुशी कर ली.
आपको बता दें कि पिता ने बेटी की हत्या का फेसबुक लाइव किया था, जिसके कारण इस पूरे घटनाक्रम को उसके परिवार वाले देख रहे थे. बेटी को अपनी आंखों के सामने दुनिया से विदा होते हुए परिवार वाले देख रहे थे, मगर मजबूरी ऐसी थी कि वो चाहकर भी मासूम को नहीं बचा सकते थे.
बताया जा रहा है कि पिता ने फुकेट होटल में इस घटना को अंजाम दिया. फेसबुक पर जो वीडियो अपलोड की गई थी, उसके मुताबिक, यह शख्स पहले अपनी बेटी के गले में रस्सी बांधता है और उसे छत से लटका देता है. बेटी की जब तक मौत नहीं हो जाती है. तब तक उसे लटकाए रहता है. बाद में वह खुद रस्सी ऊपर खींचता है और बेटी के शव को अलग करता है.
हालांकि, इसके बाद शख्स ने भी खुदखुशी कर ली. फेसबुक पर वीडियो देखकर उस शख्स के परिवार और दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, मगर जब तक वो घटनास्थप पर पहुंचते, तब तक देर हो चुकी थी.
फेसबुक पर इस वीडियो के आने के बाद फेसबुक को लोगों के गु्स्से का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने इस वीडियो को हटाने के लिए फेसबुक को खूब शिकायतें की. हालांकि, बाद में फेसबुक ने इस वीडियो को हटा लिया है.
फेसबुक ने इस वीडियो को हटाते हुए लिखा कि ‘यह एक दिल दहलाने वाला वीडियो है. पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ऐसे वीडियो के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए हटा दिया गया है. हालांकि, फेसबुक ने आश्वासन दिया है कि आगे से ऐसे वीडियो फेसबुक पर अपलोड न किये जाएं, इसके लिए फेसबुक प्रयास कर रही है.