Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • उत्तर कोरिया मामले पर चीन ने अमेरिका को दी सलाह, कहा- अभी संयम रखें

उत्तर कोरिया मामले पर चीन ने अमेरिका को दी सलाह, कहा- अभी संयम रखें

उत्तर कोरिया मामले में चीन ने अमेरिका को खास सलाह दी है. चीन ने अमेरिका को इस मामले में संयम बरतने की सलाह दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया को लेकर बढ़ते तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है.

Advertisement
  • April 25, 2017 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : उत्तर कोरिया मामले में चीन ने अमेरिका को खास सलाह दी है. चीन ने अमेरिका को इस मामले में संयम बरतने की सलाह दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया को लेकर बढ़ते तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है.
 
जिनपिंग ने ट्रंप को उत्तर कोरिया के मामले में संयम रखने की सलाह दी है. चीन ने यह सलाह उस वक्त दी है जब उत्तर कोरिया किसी भी वक्त एक और परमाणु परीक्षण कर सकता है. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के विरोध में है, लेकिन उसका कहना है कि वह इस मसले के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के विरोध में लिए गए कोई भी फैसले का समर्थन नहीं कर सकता.
 
चीन की सलाह देने के बाद अमेरिका ने चीन के इस रवैये को सराहा है और कहा है कि उसका यह बर्ताव बेहद ही सकारात्मक है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि चीन जो रवैया अपना रहा है वह बहुत ही पॉजिटिव है और अमेरिका आगे बडे बदलाव की उम्मीद करता है. व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर ने यह बात कही.
 
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण करने के विरोध में हैं और इसके लिए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भी इस परीक्षण में रोक लगाने की अपील की थी.
 
वहीं दूसरी ओर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गया जब अमेरिकी विमानवाहक पोत कार्ल विल्सन ने कोरियाई जल क्षेत्र की तरफ बढ़ना शुरू किया. उत्तर कोरिया ने अमेरिका के इस कदम को परमाणु युद्ध की इच्छा रखने वाला कदम बताते हुए खतरनाक करार दिया है.

Tags

Advertisement