Categories: दुनिया

ये 7 बड़ी वजहें बताती हैं कि तीसरा विश्व युद्ध हर हाल में होकर रहेगा

नई दिल्ली: दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की तबाही से बचाना अब नामुमकिन हो गया है. ये आंकलन है दुनिया भर के डिफेंस एक्सपर्ट्स का. जिस तरह के हालात अब बन चुके हैं, वह साफ इशारा कर रहे हैं कि विश्वयुद्ध किसी भी वक्त शुरू हो सकता है.
विश्वयुद्ध को टालने की दिशा में न अमेरिका आगे बढ रहा है और न ही नॉर्थ कोरिया. नॉर्थ कोरिया की तरफ से आए ताजा बयान और धमकी ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में यह रहस्यमय देश जंग से पीछे नहीं हटेगा.
दूसरी तरफ अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने साउथ कोरिया में बयान देते हुए कहा “अगर नॉर्थ कोरिया नहीं झुकता है, तो परमाणु हमले झेलने के लिए तैयार रहे”.
इस बयान से जाहिर होता है अमेरिका जंग के लिए तैयारी कर चुका है. विश्वयुद्ध की आहट को हवा दी है किम जोंग के 3 महापरमाणु बमों से पूरी दुनिया को खत्म करने की धमकी ने.
लेकिन किम जोंग के तीन परमाणु बम ही वो अकेली वजह नहीं है, जिनसे विश्वयुद्ध को टालना नामुमकिन हो गया है.
एकाएक बदलते हालातों ने ऐसी कई वजहें खड़ी कर डाली हैं जिनके मद्देनज़र दुनिया को इस महायुद्ध की मार से बचाना असंभव सा हो गया है. 

जानिए वो 7 वजहें क्या हैं, जिसके कारण तीसरा विश्वयुद्ध टालना नामुमकिन हो गया है.
1. नॉर्थ कोरिया की धमकियां
किम जोंग के बेहद करीबी माने जाने वाले एक शख्स ने दुनिया को सबसे सनसनीखेज़ धमकी दी है. धमकी यह कि दुनिया को एक झटके में खत्म कर दिया जाएगा.
एलेग्जेंड्रो काओ डि बेनो ने 3 सुपर एटम बमों से पूरी दुनिया को खत्म करने की धमकी दी है. धमकी में कहा गया ” उत्तर कोरिया को कोई छू तक नहीं सकता, अगर कोई ऐसा करता भी है तो मिसाइलों और बंदूकों से हम रक्षा करेंगे.
हमारे पास परमाणु बम हैं. ऐसे सिर्फ तीन बमों से पूरी दुनिया खत्म हो जायेगी.”
एलेग्जैंड्रो ने यह धमकी दी स्पेन की एक न्यूज़ वेबसाइट को दी है. ये अहम इसलिए है क्योंकि एलेग्जैंड्रो किम जोंग का बेहद खास है और वह किम जोंग की फौज का सबसे बड़ा जनरल भी है. इसलिए उसकी धमकी किम जोंग की ही धमकी है.
2. जंग को लेकर किम जोंग की ज़िद
तानाशाह किम जोंग की तरफ से अमेरिका के युद्धपोत को एक ही झटके में उड़ा देने की धमकी भी दी गई है. और सेना की 85वीं सालगिरह पर परमाणु परीक्षण का दावा किया गया है.
नॉर्थ कोरिया की तरफ से कहा गया है कि “हमारी क्रांतिकारी सेना परमाणु उर्जा से चलने वाले अमेरिकी युद्धपोत को एक ही हमले में नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार है.
ये हमारी सेना के लिए अपनी ताकत दिखाने का बेहतरीन मौका है.” नॉर्थ कोरिया की इस धमकी और रूख से साफ है कि वर्ल्डवॉर को रोकना बेहद मुश्किल है.
क्योंकि सनकी की इस धमकी का अमेरिका ने खुलकर जवाब दिया है, जो साफ करता है कि अमेरिका जंग के लिए पूरी तैयारी कर चुका है.
3. किम जोंग से ट्रंप की नफरत
बार-बार की धमकियों से आजिज़ आकर अमेरिका ने भी पहली बार नॉर्थ कोरिया को बड़ी धमकी दी है, जिसमें तानाशाह को परमाणु हमला झेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
धमकी में कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया अगर नहीं झुकता है, तो विनाशकारी परमाणु हमला झेलने के लिए तैयार रहे. सीरिया और अफगानिस्तान में दुनिया नए राष्ट्रपति की ताकत देख चुकी है.
उत्तर कोरिया अमेरिका के सब्र का इम्तेहान ना ले. क्योंकि हमने तलवार म्यान में नहीं रखी है, वो तैयार है. अगर उत्तर कोरिया ने दुस्साहस दिखाया तो उसे अमेरिका का विनाशकारी परमाणु हमला झेलना पड़ेगा.
अमेरिकी सेना की ताकत और आक्रामकता पर शक न किया जाये. वो किसी भी सामान्य और परमाणु हमले का जवाब विनाशकारी तरीके से देने के लिए पूरी तरह से तैयार है”. यह धमकी अमेरिका के उप-राष्ट्रपति की है.
यानि अमेरिका का दूसरा सबसे ताकतवर शख्स. ऐसे में अब किम जोंग और अमेरिका दोनो के ही पास जंग से पीछे हटने का विकल्प नहीं बचा है और अगर कोई पीछे नहीं हटा तो वर्ल्ड वॉर को टालना असंभव समझिए.

4. ट्रंप की आक्रामक सोच
बीते कुछ दिनों में ट्रंप के आदेश पर सीरिया और अफगानिस्तान में बड़े हमले किये जा चुके हैं और ट्रंप अपने बयान में नॉर्थ कोरिया को सख्त धमकी भी दे चुके हैं.
ऐसे में वर्ल्ड वॉर से पहले की भूमिका ट्रंप तैयार कर चुके हैं. बस दुनिया की निगाहें टिकी हैं, तो उस वक्त पर जब जंग छिड़ेगी.

5. चीन की सेना की जंगी तैयारी
चीन भी वर्ल्ड वॉर के लिए तैयार है. क्योंकि शी-जिनपिंग ने चीनी सेना को जंग के लिए तैयार रहने के आदेश दिये हैं. दुनिया में जिस तरह के हालात बने हैं. उन्हें देखते हुए इस आदेश को अहम माना जा रहा है.
चीन और नॉर्थ कोरिया के बीच गहरे रिश्ते हैं, जिसे दुनिया जानती है. ऐसे में मुमकिन है कि चीन किम जोंग का साथ देने के लिए अमेरिका के रास्ते में आकर खड़ा हो जाए. इस हालात में जंग का दायरा और फैल जाएगा.

6. रूस का आक्रामक रूख
कुछ हद तक वर्ल्ड वॉर को टाला भी जा सकता था. लेकिन रूस का आक्रामक रूख ऐसे हालात नहीं बनने दे रहा. रूस एक के बाद एक ऐसे हथियार बना रहा है, जो दुनिया को दहला रहे हैं. चाहे वो फादर ऑफ ऑल बम हो या फिर सैटन मिसाइल.
ये फ्रांस जैसे पूरे देश को एक हमले में खत्म कर सकती है. सीरिया पर मिसाइल हमले के बाद रूस सीरिया की सीमा पर अपना जंगी बेड़ा तैनात कर चुका है.
साथ ही अमेरिका को नीचा दिखाने के लिए भी रूस बीते कुछ वक्त से चीन के साथ नज़दीकी बढ़ा रहा है और अगर रूस इस जंग में शामिल हुआ तो इस लड़ाई का दायरा और बड़ा हो जाएगा.

7. ईरान को अमेरिकी धमकी
अमेरिका ने ईरान को नॉर्थ कोरिया की राह पर बताया है. इससे ईरान भड़का हुआ है. लिहाजा इसमें शक नहीं कि जैसे ही वर्ल्ड वॉर की चिंगारी सुलगेगी और चीन, नॉर्थ कोरिया के साथ रूस जंग में कूदेगा, ईरान भी अमेरिका के खिलाफ बनने वाले इस गठजोड़ में शामिल हो जाएगा.
वैसे भी ईरान लगातार अमेरिका के खिलाफ उकसाऊ बयानबाजी तो कर ही रहा है. बात सिर्फ जबानी जमाखर्च की ही नहीं है, इन तमाम मुल्कों ने अपने अपने जंगी बेड़े पहले से ही समुंद्र में उतार रखे हैं.
सेनाओं को जंग की तैयारी के सरकारी आदेश भी जारी कर रखे हैं. अब तो दुनिया दम साधे उस चिंगारी का इंतज़ार कर रही है जिससे विश्वयुद्ध नाम का ये बारूद आग पकड़ेगा, क्योंकि ये जब भी होगा दुनिया का सामना सिर्फ और सिर्फ प्रलय से होगा.

याद रहे अगर किसी भी देश ने परमाणु बम का इस्तेमाल किया, तो जान की क्षति करोड़ों में होगी. फिर यह जंग किन्हीं दो देशों के बीच नहीं होगी, बल्कि पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लगी.
admin

Recent Posts

साधु हैं मोदी-योगी…, महाकुंभ के महामंच पर बालकानंद गिरी महाराज ने दिल खोलकर की PM-CM की तारीफ

iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…

5 minutes ago

बिहार की बहू ने शाहरुख खान की मन्नत को दिया टक्कर, जानें कौन है ये महिला ?

इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…

10 minutes ago

रमेश बिधूड़ी को CM का चेहरा बनाएगी बीजेपी! आतिशी बोलीं- मुझे गालियां देने वाले को मिला इनाम

सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…

17 minutes ago

कोहली का नहीं चला बल्ला तो पहुंच गए संत प्रेमानंद महाराज के यहां, मिला ऐसा आशीर्वाद

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…

19 minutes ago

मोदी के जीवन में आया सबसे मुश्किल, टूटकर बिखरे प्रधानमंत्री ने लिया बड़ा संकल्प

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…

29 minutes ago

ईरान ने मान ली हार, इजराइल से युद्ध नहीं लड़ सकते, रूस पर लगाया यहूदियों की मदद का बड़ा आरोप

सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…

50 minutes ago