Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पेरिस: स्टोर में बंदूकधारियों ने 10 लोगों को बंधक बनाया

पेरिस: स्टोर में बंदूकधारियों ने 10 लोगों को बंधक बनाया

पश्चिमी पेरिस के नजदीक विलेनेव्यु-ला-गारेने स्थित प्राइमार्क स्टोर में बंदूकधारियों ने करीब 10 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है. बंदूकधारियों की संख्या 2-3 बताई जा रही है. कर्मचारियों को स्टोर के सेफ रूम में बंधक बनाया गया है. एक बंधक द्वारा टेक्स्ट मैसेज के जरिए इमरजेंसी अलर्ट भेजने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. स्पेशल आर्म्ड फोर्स घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

Advertisement
  • July 13, 2015 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पेरिस. पश्चिमी पेरिस के नजदीक विलेनेव्यु-ला-गारेने स्थित प्राइमार्क स्टोर में बंदूकधारियों ने करीब 10 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है. बंदूकधारियों की संख्या 2-3 बताई जा रही है. कर्मचारियों को स्टोर के सेफ रूम में बंधक बनाया गया है. एक बंधक द्वारा टेक्स्ट मैसेज के जरिए इमरजेंसी अलर्ट भेजने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. स्पेशल आर्म्ड फोर्स घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

एक सिक्युरिटी सोर्स ने न्यूज एजेंसियों को बताया, “सुबह 6.30 बजे के आसपास बंदूकों से लैस दो-तीन व्यक्ति प्राइमार्क स्टोर में घुस गए. ऐसा लग रहा है कि वो लूटपाट के इरादे से स्टोर में घुसे हैं. हमलावर जब वहां घुसे, तब स्टोर खुलने में दो घंटे बाकी थे.” सुबह 7 बजे स्टोर के एक कर्मचारी ने अपने एक दोस्त को टेक्स्ट मैसेज किया और बताया कि उन्हें बंधक बना लिया गया है. पुलिस ने क्वार्ट्ज मॉल के आसपास के इलाके में ट्रैफिक रोक दिया है. घटनास्थल के आसपास की सभी दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। अब तक यह साफ नहीं हई है कि बंदूकधारी स्टोर में हैं या भाग गए हैं.

एजेंसी 

Tags

Advertisement