नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खूंखार आतकियों की लीस्ट में शामिल अलकायदा सरगना आयमान अल जवाहिरी के पाकिस्तान में छुपे होने की संभावना है. अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अल जवाहिरी पाकिस्तान में छुपा हो सकता है और उसे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI का संरक्षण प्राप्त होने की पूरी संभावना बताई गई है.
अमेरिका की सप्ताहिक मैगजीन न्यूजवीक ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि साल 2001 में अमेरिकी सुरक्षा बलों की ओर से अलकायदा को अफगानिस्तान से खदेड़ने के बाद से पाकिस्तान की आईएसआई अल जवाहिरी को बचा रही है. न्यूजवीक के रिपोर्ट के मुताबिक अल जवाहिरी का ठीकाना फिलहाल कराची है.
रिपोर्ट में पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जनवरी 2016 में अमेरिका ने जवाहिरी को मारने के लिए ड्रोन हमला किया था, लेकिन जवाहिरी इसमें बच निकला. ड्रोन हमले में उसके पांच सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की पुष्टी भी हुई थी.
कौन है अल जवाहिरी
मिस्त्र में जन्मा अल जवाहिरी एक प्रशिक्षित सर्जन है. 2001 में जब अमेरिका ने अफगानिस्तान से अलकायदा को भागने पर मजबूर कर दिया था उसी समय से आईएसआई जवाहिरी इसकी रक्षा कर रही है.जवाहिरी को ओसामा बिन लादेन का उस्ताद माना जाता है. अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा के मारे जाने के बाद अलकायदा की कमान जवाहिरी ने संभाल रखी है.