क्वेटा : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रोविंस के क्वेटा में बलूच रिपब्लिकन आर्मी (BRA) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और अन्य सेपरेटिस्ट ग्रुप्स समेत कई संगठनों के 434 आतंकियों ने सरेंडर कर दिया है. चीन पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC) बलूचिस्तान से होकर गुजरेगा. अशांत बलूचिस्तान CPEC के नजरिए से भी अहम है. ऐसे में आजादी समर्थक गुटों के 434 विद्रोहियों का सरेंडर इस्लामाबाद के लिए राहत की सांस है.
इस प्रोविंस के सीएम सनुउल्लाह जहरी ने विदेशी एजेंसियों पर ब्लूचिस्तान में आतंक फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में कई विदेशी एजेंसियां लंबे समय से इस प्रोविंस में निर्दोष लोगों को बहला-फुसलाकर उन्हें उकसा रही है और उनका इस्तेमाल कर रही हैं.
वहीं आत्मसमर्पण करने वाले बीएलए के कमांडर शेर मोहम्मद ने कहा कि ”पाकिस्तान विरोधी” तत्वों ने उन्हें धोखा दिया. एक वरिष्ठ प्रांतीय अधिकारी ने कहा कि अभी तक 1500 से अधिक आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. साउर्दन कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने इस मौके पर कहा कि जो आतंकी सामान्य जिंदगी बिताना चाहते हैं, वे सरेंडर करें, उनका स्वागत है.
बलूचिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 1500 चरमपंथी आत्मसमर्पण कर चुके हैं. पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान और ईरान से लगने वाले बलूचिस्तान के बॉर्डर का उपयोग प्रांत के लोगों को भड़काने और देश विरोधी काम करवाने में किया जाता है.