पेरिस : एक बार फिर आतंकियों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस को हमला बोला, आंतकियों ने देर रात पुलिस अधिकारियों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया.
इस गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने जहां एक आतंकी को ढेर कर दिया है वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.
ये हमला पेरिस के चैम्स-एलीसीस शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट में हुआ है, बता दें की रविवार को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. आतंकी संगठन ने बताया की मारा गया हमलावर बेल्जियम का रहने वाला था, फिलहाल पुलिस ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है.
ये घटना उस जगह घटी जो शहर के बीचों-बीच स्थित है और जहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और आस-पास स्थित मेट्रो स्टेशनों को भी बंद करवा दिया है. गौरतलब है की 2015 में फ्रांस में कई आतंकी हमले हो चुके हैं जिसमें तकरीबन 230 लोग मारे गए हैं.