सीरिया : ISIS के इलाके में हवाई हमले, 23 लोगों की मौत

सीरिया में एक बार फिर से हवाई हमले की खबर आई है. बताया जा रहा है कि सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के कब्जे वाले इलाके में कथित तौर पर अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन द्वारा हवाई हमला किया गया है. इस हवाई हलमें में करीब 23 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
सीरिया : ISIS के इलाके में हवाई हमले, 23 लोगों की मौत

Admin

  • April 18, 2017 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: सीरिया में एक बार फिर से हवाई हमले की खबर आई है. बताया जा रहा है कि सीरिया में कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के कब्जे वाले इलाके में कथित तौर पर अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन द्वारा हवाई हमला किया गया है. इस हवाई हलमें में करीब 23 लोगों के मारे जाने की खबर है. 

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) ने कहा कि इराक से लगे सीरियाई सीमा पर अल-बकमाल नामक जगह के नजदीक ये हवाई हमले हुए हैं, जिसमें करीब 13 नागरिकों और तीन आतंकवादियों की मौत हुई है.
 
बताया जा रहा है कि अल-बकमाल के एक एंट्री गेट पर और इसी शहर के अल-हमार तेल कुंए पर भी बमबारी की गई है. इसी तरह के हवाई हमले में दो महिलाओं और एक नाबालिग सहित अन्य सात लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. 
 
बताया जा रहा है कि अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन की सेना ने अपने विमानों से करीब 12 मिसाइलें दागीं. इससे पहले इसी संयुक्त सेना के हवाई हमलों में अब तक करीब 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 
आपको बता दें कि सीरिया में हालात काफी बुरे हैं. सरकार और आईएसआईएस के बीच चल रहे आंतरिक संघर्ष से वहां के आम लोगों की भी जिंदगी खतरे में बनी हुई है. सीरिया के अभी भी बहुत से इलाके ऐसे हैं, जो आईएसआईएस के कब्जे में है. 

Tags

Advertisement