म्यांमार के वाटर फेस्टिवल में 285 लोगों की मौत, 1073 घायल

म्यांमार से एक बुरी खबर आई है. बताया जा रहा है कि म्यांमार में चार दिवसीय जल महोत्सव के दौरान 285 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 1,073 घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि म्यांमार में नए साल के स्वागत में चार दिन का भव्य जश्न होता है, जिस दौरान वहां पर वाटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है.

Advertisement
म्यांमार के वाटर फेस्टिवल में 285 लोगों की मौत, 1073 घायल

Admin

  • April 18, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: म्यांमार से एक बुरी खबर आई है. बताया जा रहा है कि म्यांमार में चार दिवसीय जल महोत्सव के दौरान 285 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 1,073 घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि म्यांमार में नए साल के स्वागत में चार दिन का भव्य जश्न होता है, जिस दौरान वहां पर वाटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. 

खबरों के मुताबिक, इस वाटर फेस्टिवल में करीब 285 लोगों की मौत हो गई है और इसमें 1073 लोग घायल हो गये हैं. इस घटना में करीब 1,200 लोगों पर आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं. 
 
सरकार की आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों में से 10 नेपीथा, 44 यांगून, 36 मांडले, 26 सागेंग, 11 तानिनतेरई, 37 बागो, 11 माग्वे, 20 मोन स्टेट, 17 राखिने, 29 शान और 28 अयेयावाड्डे से हैं.
 
आपको बता दें कि इस वाटर फेस्टिवल में म्यांमार के सभी लोग भाग लेते हैं, जहां पर पानी की बौछारें ही बौछारें नजर आती हैं. इस फेस्टिवल को वहां काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बताया जाता है कि ये उनका पारंपरिक महोत्सव होता है.
 
गौरतलब है कि पिछले साल भी म्यांमार में वाटर फेस्टिवल में कई लोगों की मौत हो गई थी. पिछले दो सालों से यह फेस्टिवल म्यांमार के लोगों के लिए जश्न कम और दर्द ज्यादा बनते जा रही है. 

Tags

Advertisement