काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस आत्मघाती हमले में 30 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय टोलो न्यूज के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने काबुल में एक शिया सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन में विस्फोट किया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. अभी किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अफगानी गृह मंत्रालय के अनुसार एक आत्मघाती विस्फोट के बाद इलाके में और दो विस्फोट हुए हैं. अभी तक किसी भी व्यक्ति या संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट पूरे देश में शिया ठिकानों पर हमले कर रहा है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, हम यह नहीं जानते कि किस को निशाना बनाकर हमला किया गया, वहां पर एक मस्जिद और पास ही मीडिया की एक कंपनी है.
बताया जा रहा है कि विस्फोट उस समय हुए जब वहां अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था. यह केंद्र अफगान वॉइस एजेंसी के पास है. एक मीडिया प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया है. बता दें कि पिछले महीने काबुल में एक निजी टेलीविजन केंद्र पर हमला किया गया था. अफगान जर्नलिस्ट सेफ्टी कमेटी ने इस धमाके की कड़ी निंदा की है, कमेटी ने इस धमाके को घातक बताया है. हाल ही में एजेएससी ने 2017 में पत्रकारों पर हुए 73 हमलों पर चिंता जाहिर करते हुए इसे प्रमुखता से उठाया था, वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष 35 फीसदी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
महाबहस: भारतीय सेना ने लिया जवानों की शहादत का बदला, LOC पार कर मार गिराए 3 पाक सैनिक
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…