नेपाल-चीन के बीच पहली ज्वॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू, बढ़ सकती है भारत की चिंता

नेपाल और चीन ने आतंकवाद से निपटने के लिए 10 दिन चलने वाली ज्वॉइंट मिलिट्री एक्सारसाइज रविवार को नेपाल में शुरू कर दिया है. नेपाल से चीन की नजदीकियां भारत के लिए चिंता की वजह बन सकती हैं. इससे चीन की आर्मी नेपाल में दखल बढ़ा सकती है.

Advertisement
नेपाल-चीन के बीच पहली ज्वॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू, बढ़ सकती है भारत की चिंता

Admin

  • April 17, 2017 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नेपाल और चीन ने आतंकवाद से निपटने के लिए 10 दिन चलने वाली ज्वॉइंट मिलिट्री एक्सारसाइज रविवार को नेपाल में शुरू कर दिया है. नेपाल से चीन की नजदीकियों भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है. 
 
नेपाल सेना के मुताबकि 10 दिन तक चलने वाली यह एक्सरसाइज 25 अप्रेल तक चलेगी. इस एक्सरसाइज का नाम ‘सागरथामा फ्रेंडशिप 2017’ दिया गया है. नेपाल में माउंट एवरेस्ट को सागरथामा कहा जाता है. इसका आयोजन दोनों देशों की आतंकवाद के खिलाफ अपनी तैयारी के तहत किया जा रहा है. आतंकवाद ने पुरी दुनिया में एक खतरा पैदा कर चुका है इसलिए दोनों देशों की कोशिश है कि इस खतरे का सामना करने के लिए तैयारी करने की जाए.
 
सूत्रों के मुताबिक चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का एक दस्ता साझा सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए पहले ही काठमांडू पहुंच चुका है. चीन के साथ साझा सैन्य अभ्यास नेपाली सेना की सैन्य कूटनीति के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है. नेपाल लंबे समय से भारतीय और अमेरिकी सेना के साथ साझा सैन्य अभ्यास करता रहा है.
 
इस अभ्यास में नेपाली सैन्यकर्मियों के साथ पहले में थोड़ी संख्या में चीनी सैनिक शामिल होंगे. हालांकि भाग ले रहे सैनिकों की कुल संख्या के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. बता दें किअभ्यास सेना के महाराजगंज आधारित प्रशिक्षण स्कूल पर हो रहा है. 

Tags

Advertisement