काठमांडू : महानगरों में ट्रैफिक जाम की समस्या से तो लोगों को आए दिन जुझना पड़ता है लेकिन अब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
पर्यटन विभाग के मुताबिक, मई के मध्य में तकरीबन 400 पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू कर सकते हैं. पर्वतारोहियों के नेपाल आने की संख्या में वृद्धि देखी गई है, इसी कारण ऐसा माना जा रहा है की माउंट एवरेस्ट पर भी ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन सकती है.
5 बार मांउट एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुकी सोनम शेरपा ने कहा की जब मौसम साफ होता है तब हर किसी को चोटी पर चढ़ने की जल्दी होती है, उन्होंने कहा की वहां ऐसी व्यवस्था नहीं है जिससे क्रम संख्या को तय किया जाए. वापस लौट रहे पर्वतारोही के पास ऑक्सीजन की कमी होती है साथ ही वह थके होते हैं जिस कारण जिंदगी का संकट बढ़ जाता है.
गौरतलब है की सरकार ने 2015 में पर्वतारोहियों के लिए एक नया कानून पेश किया था, इस कानून के तहत माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए 3 साल की सीमा तय की थी. पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया की ‘तीन साल की अवधि का यह अंतिम वर्ष है और जिन्हें पहले अनुमति मिली थी, वह इस बार मौका गंवाना नहीं चाहेंगे. इस कारण इस मौसम में पर्वतारोहियों की संख्या ज्यादा है.