काबुल. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ा पूर्व तालिबान कमांडर हाफिज सईद के मारे जाने की खबर है.
काबुल. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ा पूर्व तालिबान कमांडर हाफिज सईद की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नेता रह चुका हाफिज सईद खान मारा गया.
सईद के अलावा 29 अन्य आतंकवादी भी इस हमले में मारे गए. यह पहला मौका नहीं है जब खान के मारे जाने की खबर फैली है. हालांकि आईएस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. जनवरी में सईद को अफगानिस्तान और पाकिस्तान का आईएस प्रमुख नियुक्त किया गया था. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पूर्व प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद भी इसी प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.