दमिश्क. सीरिया में इस समय भयंकर युद्ध चल रहा है. सीरिया के विद्रोहियों और वहां की सरकार के बीच मची मारकाट में हर रोज सैकड़ो लोग मारे जा रहे हैं. इस पूरी लड़ाई में अमेरिका और रूस जैसे ताकतवर देश भी पीछे समर्थन कर रहे हैं.
सीरिया में इस समय इंसानों की जिंदगी का कोई मोल नहीं रह गया है. किसी भी समय गोलीबारी और बम के धमाके आने लगते हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.
सीरिया में यात्री बसों के काफिले को निशाना बनाकर बम का धमाका किया गया है. धमाके के बाद घटनास्थल के आसपास किसी शख्स ने वहां का वीडियो बनाया है. जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां हालात कितने खतरनाक स्तर तक पहुंच गए हैं.
धमाके के बाद बस में सवार लोगों के चिथड़े उड़ गए हैं. पूरी बस राख में तब्दील हो चुकी है. जिसको देखो वह अपनी जान-बचाने के लिए भाग रहा है. जिस शख्स ने इस वीडियो को बनाया है वह खुद भी बहदवास होकर इधर-उधर भाग रहा था.
यह घटना शनिवार की है. जब बसों का एक काफिला यात्रियों को लेकर शिट्टी कस्बे से सरकारी नियंत्रण वाले अलेप्पो शहर की ओर जा रहा था तभी इन बसों को निशाना बनाकर हमला किया गया था. यह हमला आत्मघाती था. इसमें हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार बस में लाकर ठोक दी थी.
इस हमले में कई लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि बसों का यह काफिला विद्रोहियों और सरकार के बीच हुए समझौते के तहत 5 हजार लोगों को बचाकर अलेप्पो शहर ले जाया जा रहा था.