रोम : दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला इटली की एम्मा मोरानो का 117 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मोरानो का जन्म 29 नवंबर 1899 को हुआ था. उनका उत्तरी इटली के वर्बानिया में उनके घर में निधन हो गया.
वर्बानिया के मेयर के हवाले से कहा गया है कि उनका एक असाधारण जीवन था और हम जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति के लिए उन्हें हमेशा याद रखेंगे. मोरानो वर्तमान में 1900 ईस्वी से पहले जन्मी एकमात्र व्यक्ति थीं.
मोरानो के डॉक्टर कार्लो बावा के अनुसार मोरानो की केयरटेकर ने उन्हें फोन कर बताया कि मोरानो की शनिवार की दोपहर में अपने आर्मचेयर में बैठे हुए निधन हो गया. बावा ने बताया कि वो शुक्रवार को ही मोरानो से डेली चेकअप के लिए मिले थे. उन्होंने आगे कहा कि उनकी इस विजिट के दौरान भी मोरानो ने हमेशा की तरह उनका हाथ पकड़कर धन्यवाद दिया.
मोरानो के बारे में बताया जाता है कि उनके लंबे उम्र का राज एक अच्छी और संतुलित डाइट रही. वो रोज 3 कच्चे अंडे लेती थीं. उन्होंने 75 साल की उम्र तक काम किया. और अभी कुछ सालों पहले तक उन्हें कभी फुलटाइम केयरटेकर की जरूरत नहीं पड़ी थी.
बता दें कि मोरानो के इकलौते बेटे का 1938 में निधन हो गया था. इसके कुछ समय बाद ही वो अपने पति से अलग हो गई थी. एमा मोरानो की मृत्यु के बाद जमैका की वॉयलेट ब्राउन विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं. उनका जन्म मोरानो के जन्म के साढ़े तीन महीने बाद 1900 में हुआ था.