प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किग जोंग ने अपने दादा के 105वें जन्मदिन पर अमेरिका को अपनी विशाल ताकत दिखाई. उत्तर कोरिया ने शनिवार को देश की राजधानी प्योंगयांग में विशाल सैन्य परेड की और अपने देश का सूर्य दिवस मनाया.
इस कार्यक्रम में वेस्टर्न स्टाइल का सूट पहनकर शामिल हुए किम जोंग ने अमेरिका पर लड़ाई के लिए भड़काने का आरोप लगाया. नॉर्थ कोरिया के सैन्य अधिकारी चोइ रायोंग ने कहा कि उनकी सेना जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है.
उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह के परमाणु हमले का जवाब अपने तरीके से दे सकते हैं. 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है. इस मौके पर वहां की सेना ने विशाल सैन्य परेड का प्रदर्शन भी किया.
सेना के सभी अंगों ने अपने शासक किम जोंग के पहुंचने पर उन्हें सलामी दी और उत्तर कोरिया की सैन्य उपलब्धियों और मिसाइलों का प्रदर्शन भी किया गया. इस सैन्य परेड में महिला सुरक्षाबल की टुकड़ी भी शामिल हुई थी.
क्या कहा था ट्रंप ने?
बता दें कि अफगानिस्तान में आईएस के ठिकानों पर अमेरिका ने गैर परमाणु बम गिराया था जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘इस हमले से उत्तर कोरिया को कोई संदेश मिलता है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उत्तर कोरिया एक समस्या है जिसका समाधान भी जल्द ही निकाला जाएगा.’