Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन की वॉर्निंग- नॉर्थ कोरिया को लेकर कभी भी छिड़ सकती है जंग

चीन की वॉर्निंग- नॉर्थ कोरिया को लेकर कभी भी छिड़ सकती है जंग

चीन ने एक बार फिर से युद्ध छिड़ने की बात कही है. नॉर्थ कोरिया की परमाणु गतिविधियों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद चीन ने साफ शब्दों में कहा है कि दुनिया एक बार फिर से युद्ध की तरफ जा रही है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी हालात ऐसे हैं कि कभी भी युद्ध छिड़ सकता है.

Advertisement
  • April 14, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: चीन ने एक बार फिर से युद्ध छिड़ने की बात कही है. नॉर्थ कोरिया की परमाणु गतिविधियों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद चीन ने साफ शब्दों में कहा है कि दुनिया एक बार फिर से युद्ध की तरफ जा रही है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी हालात ऐसे हैं कि कभी भी युद्ध छिड़ सकता है.

दरअसल, चीन का यह बयान उस वक्त आया है, जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने बयान दिया था कि उत्तर कोरिया से कभी भी निपट लिया जा सकता है. हालांकि, चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता है.
 
 
चीन के विदेश मंत्री वांग ने कहा कि एक तरफ अमेरिका और दक्षिण कोरिया है, तो दूसरी तरफ उत्तर कोरिया. दोनों पक्ष के बीच जिस तरह से लगातार तनाब बढ़ रहा है, उससे साफ पता चलता है कि किसी भी क्षण युद्ध छिड़ सकती है.  
 
गौरतलब है कि ट्रंप ने अपना बयान उन अटकलों के बाद दिया था, जिसमें यह कहा गया था कि उत्तर कोरिया एक अन्य परमाणु या मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर सकता है. 
 
चीनी विेदेश मंत्री ने फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां मार्क अरॉल्ट के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अगर युद्ध होता है तो इसका नतीजा ऐसा होगा, जिसमें हर किसी को नुकसान होगा और कोई भी विजेता नहीं हो सकता. 
 
अमेरिकी की तरफ इशारा करते हुए वांग ने कहा कि जो भी पक्ष लड़ाई के लिए उकसाता है, उसे ऐतिहासिक जिम्मेदारी समझ लेनी चाहिए और इसका भुगतान करने के लिए तैयार रहें. 
 
 
हालांकि, चीन के विदेश मंत्री ने युद्ध के इतर कहा है कि बातचीत के जरिये हर समस्या को सुलझाया जा सकता है.
 
व्हाइट हाउस के विदेश नीति के एक सलाहकार ने कहा था कि उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों के जवाब में अमेरिका सैन्य विकल्पों का आकलन कर रहा है.

Tags

Advertisement