काबुल : अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार है, जब अमेरिका ने जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है. आज हम आपको इस बम से जुड़ी कुथ अहम जानकारियां देने जा रहे हैं.
जानिए क्या होता है गैर परमाणु बम
जीबीयू 43 / बी एक विशाल बम है जिससे आमतौर पर मदर ऑफ ऑल बम के नाम से भी जाना जाता है . यह एक बड़ा उपज पारंपरिक (गैर-परमाणु) बम है, ये एक बेहद ही शक्तिशाली बम है . रूस ने FOAB बम को बनाया था जो MOAB बम से चार गुना तक शक्तिशाली माना जाता है.
11 मार्च 2003 को फ्लोरिडा में ईगलिन एयर फोर्स बेस में MOAB बम का पहली बार विस्फोटक ट्राइटॉनल के साथ 70 रेंज पर परीक्षण किया गया था. एक बार फिर 21 नवंबर 2003 को इसका टेस्ट किया गया था. यह 21 नवंबर को फिर से परीक्षण किया गया था.
इस बम के बारे में जानें ये 3 बातें
1) GBU-43 एमओएबी बम का वजन 21,600 पाउंड है जोकि एक जीपीएस निर्देशित बम है.
2)2003 में टेस्टिंग के बाद इराक युद्ध के दौरान इस बम को बनाया गया था, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था.
3) इस बम को अमेरिका की सेना के अल्बर्ट वेमॉर्ट्स द्वारा विकसित किया गया था जिसका परीक्षण पहली बार 2003 में किया गया था.
अमेरिका ने गिराया अफगानिस्तान पर बम
गौरतलब है की हाल ही में हुए अटैक में पेंटागन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में ये बम गिराए गए हैं. खबर ये आ रही है कि अमेरिका ने ये बम खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस पर गिराए हैं. आज जो बम गिराया है उसका वजन 21,000lbs बताया जा रहा है.