Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कुलभूषण जाधव मामले पर झुकने को तैयार नहीं पाकिस्तान, कहा- भारत के दवाब में नहीं आएंगे

कुलभूषण जाधव मामले पर झुकने को तैयार नहीं पाकिस्तान, कहा- भारत के दवाब में नहीं आएंगे

कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा को लेकर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बीच पाकिस्तान ने भी कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. पाकिस्तान सरकार में सूचना राज्यमंत्री मरियम औरंगजेब ने बुधवार को कहा कि कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग कर रहे भारत के दवाब में नहीं आएगा.

Advertisement
  • April 12, 2017 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा को लेकर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बीच पाकिस्तान ने भी कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. पाकिस्तान सरकार में सूचना राज्यमंत्री मरियम औरंगजेब ने बुधवार को कहा कि कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग कर रहे भारत के दवाब में नहीं आएगा.
 
उन्होंने कहा कि जाधव को फांसी की सजा देने में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव से जुड़े सबूत पाकिस्तान ने कई मुल्कों को दिखाए हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि वो भारतीय जासूस है.
 
उन्होंने ये भी कहा कि बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में भी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा का मुद्दा नहीं उठाया गया. इससे पहले आज पाकिस्तानी मीडिया में ये खबर आई थी कि पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ जनरल करम जावेद बाजवा के तय किया था कि कुलभूषण जाधव के मामले पर पाकिस्तान सरकार अपना रूख नहीं बदलेगी.  

Tags

Advertisement