अमेरिका : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रही है, एयरलाइंस ने हाल ही में अपने यात्री के साथ जो सलूक किया यह वीडियो उससे संबंधित है.
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की कैसे एक यात्री को विमान से खींचकर नीचा उतारा जा रहा है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद एयरलाइंस की कड़ी आलोचना की जा रही है. आपको बता दें की यह घटना अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट की है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, एक महीने में यह ऐसी दूसरी घटना है.
अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर ऐसा क्या हुआ की विमान में यात्री के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों किया गया ? इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है की एयरलाइन क्रू के अन्य सदस्य को यात्रा करनी थी लेकिन जगह नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को घसीटकर विमान से बाहर निकाल दिया.
यह विमान शिकागो से लुइसविले जा रहा था. इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद ये खबर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है. जब इस यात्री के साथ बदसलूकी की जा रही तो विमान में मौजूद अन्य यात्री Jayse D Anspach ने इस पूरी घटना की एक वीडियो बनाई और ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस वीडियो को पोस्ट किया. जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो एयरलाइन ने माफी भी मांगी.
इस मामले में पीड़ित यात्री का कहना है की एक सुरक्षाकर्मी मेरे पास आया और मुझे जबरन विमान से उतारने लगा, यात्री को इतनी बुरी तरह से खदेड़ा की उसके मुंह से खून भी आने लगा था.