Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी का परिवार छोड़ना चाहता है पाकिस्तान

मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी का परिवार छोड़ना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान के मशहूर कव्वाली गायक अमजद साबरी के परिवार को अब पाकिस्तान में डर सताने लगा है. शायद यही वजह है कि बीते साल तालिबानी आतंकवादियों द्वारा सूफी कव्वाल अमजद साबरी की हत्या करने के बाद उनका परिवार अब पाकिस्तान छोड़ किसी और देश की पनाह लेना चाहता है.

Advertisement
  • April 10, 2017 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के मशहूर कव्वाली गायक अमजद साबरी के परिवार को अब पाकिस्तान में डर सताने लगा है. शायद यही वजह है कि बीते साल तालिबानी आतंकवादियों द्वारा सूफी कव्वाल अमजद साबरी की हत्या करने के बाद उनका परिवार अब पाकिस्तान छोड़ किसी और देश की पनाह लेना चाहता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूफी कव्वाल अमजद साबरी के परिवार वालों ने पाकिस्तान में नहीं रहने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने ये फैसला सुरक्षा के लिहाज से किया है.
 
पूरी जिंदगी पाकिस्तान में बिताने वाले गायक अमजद के भाई अजमत के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने उन्हें जो सुरक्षा मुहैया कराई हैं, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इस सुरक्षा के साथ उनका परिवार सहज और सुरक्षित नहीं है. 
 
 
अजमत को ऐसा लगता है कि उनके और उनके परिवार पर किसी के द्वारा नजर रखी जा रही है. यही वजह है कि उन्होंने पाकिस्तान को छोडऩे का फैसला लिया है. 
 
बताया जा रहा कि ये परिवार लंदन जाने की तैयारी में है. खबरों की मानें तो अमजद के एक भाई लंदन में ही रहते हैं. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि ये परिवार लंदन में ही शिफ्ट होगा.
 
आपको बता दें कि 23 जून, 2016 में कराची में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सूफी कव्वाल अमजद साबरी को तीन गोलियां मारी थीं, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने ली थी.
 
साथ ही आपको बता दें कि सूफी कव्वाल अमजद साबरी ने कई सुपरहिट कव्वाली गाये हैं और उनकी गीतों को आज भी लोग बड़ी शिद्दत से सुनना पसंद करते हैं. 

Tags

Advertisement