लंदन: अक्सर लोग कहते हैं कि उम्र के साथ सुंदरता कम हो जाती है. लेकिन शायद इस न्यूज को पढ़ने के बाद आप यही सोचेंगे कि सुंदरता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है. एक मॉडल के लिए 51 साल का होना बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन इस मॉडल की 51 साल की ब्यूटी देखकर 16 साल की लड़की भी शर्मा जाए.
हॉलीवुड की 51 वर्षीय मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. सिंडी ने नौ अप्रैल को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसको लेकर वह अचानक से खबरों में आ गईं हैं. फिल्मों से संन्यास ले चुकीं सिंडी की यह तस्वीर उनके कपड़ों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें सिंडी टॉपलेस हैं.
पिछले दिनों सिंडी अपने पति रैंडे गेबर के साथ छुट्टियां मनाने बीच पर गईं थीं. उसी दौरान ये तस्वीर क्लिक की गई हैं. इस तस्वीर में सिंडी बॉडी जिंस पहने हुई हैं. हालांकि शरीर के ऊपरी हिस्से में कुछ भी नहीं पहन रखीं हैं. वह समुद्र के तट पर रेत में लेटी हुई हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके फैंस इस तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम यूजर detamara78 ने कमेंट में लिखा है, ‘टाइमलेस सिंडी.’ इसी तरह एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने bumascloset कमेंट किया है, ‘अविश्वसनीय’. कुछ फैंस ने इस उम्र में इस तरह की तस्वीर पर नाराजगी भी जाहिर की है.
मालूम हो कि फिल्मों से संन्यास लेने के बाद से सिंडी अपने परिवार को समय दे रही हैं. काफी समय से मीडिया से दूर थीं, लेकिन अपनी इस तस्वीर को लेकर वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.