मौत के बाद चिथड़े हुए सिर को जोड़कर हुई थी लादेन की पहचान: पूर्व नेवी कमांडो

जिसके नाम से ही दुनिया कांप जाती थी, उसकी मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है. अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उसके सिर के चिथड़े हो गए थे, ऐसे में पहचान करने के लिए लादेन के सिर के टुकड़ों को आपस में जोड़ा गया था.

Advertisement
मौत के बाद चिथड़े हुए सिर को जोड़कर हुई थी लादेन की पहचान: पूर्व नेवी कमांडो

Admin

  • April 10, 2017 4:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : जिसके नाम से ही दुनिया कांप जाती थी, उसकी मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है. अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उसके सिर के चिथड़े हो गए थे, ऐसे में पहचान करने के लिए लादेन के सिर के टुकड़ों को आपस में जोड़ा गया था. यह खुलासा एक पूर्व नेवी सील कमांडो रॉबर्ट ओ’ नील ने अपनी किताब में किया है.
 
ओ’ नील ने ही छह साल पहले लादेन के सिर पर तीन गोलियां मारकर आतंक के सरगना का काम तमाम किया था. उन्होंने अपनी किताब ‘द ऑपरेटर: फायरिंग द शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन’ में इस ऑपरेशन से जुड़े हुए कई अहम खुलासे किए हैं.
 
किताब में ओ’ नील ने बताया गया है कि उन्होंने ही लादेन के सिर पर तीन गोलियां मारी थीं, जिसकी वजह से लादेन के सिर के टुकड़े हो गए थे, ऐसे में उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद उसके चिथड़े हुए सिर को आपस में जोड़ा गया था और पहचान की गई थी.
 
बता दें कि छह साल पहले 2 मई 2011 की रात पाकिस्तान के एबटाबाद की एक इमारत में लादेन को मौत के घाट उतारा गया था. लादेन के खात्मे के लिए किए गए ऑपरेशन में अमेरिकी नेवी के सील कमांडो की 6 सदस्यों वाली टीम शामिल थी, बाकी के कमांडो उनकी सहायता के लिए थे. 
 
ओ’ नील की कीताब के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है, क्योंकि उन्होंने इस किताब में सेना के गुप्त ऑपरेशन के बारे में जानकारियां दी हैं, ऐसा करना नियम को तोड़ना है.

Tags

Advertisement