Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PAK के खिलाफ अफगानिस्तान में फूटा गुस्सा, लोगों ने कहा जंग का ऐलान करे सरकार

PAK के खिलाफ अफगानिस्तान में फूटा गुस्सा, लोगों ने कहा जंग का ऐलान करे सरकार

पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में लगातार गोलीबारी पर लोगों का गुस्सा फूटा है. पूरे अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत के लश्करगाह में अफगानी नागरिकों ने पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
  • April 8, 2017 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
काबुल: पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में लगातार गोलीबारी पर लोगों का गुस्सा फूटा है. पूरे अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत के लश्करगाह में अफगानी नागरिकों ने पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
 
 
पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों ने पाक का झंडा जलाया और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मांग की कि वह पाकिस्तान के खिलाफ जंग का ऐलान करें. बता दें कि पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान के नानगरहर और कुनार जैसे इलाकों में गोलीबारी कर रहा है, इससे अफगानी लोगों को जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है. जिसके चलते लोगों में जमकर आक्रोश है.
 
 
अफगानी लोगों ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में अपने आतंकवादी भेजता है और यहां हमले करवाता है. लिहाजा हमारी सरकार से मांग है कि इसे आतंकवादी देश धोषित किया जाए. सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि अफगानिस्तान को तबाह होने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों और वहां की सेना के हवाले नहीं किया जाएगा.
 
 
स्थानिय लोगों ने प्रदर्शन में कहा है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान और अन्य इलाकों में अफगानी लोगों पर अत्याचार कर रहा है, उन लोगों को कुचलने की कोशिश कर रहा है. साथ ही यहां भी लगातार पाकिस्तान अफगानिस्तान के नानगरहर और कुनार इलाकों में मिसाइलें और गोलाबारी कर रहा है. साथ ही यहां के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां के मौलवी लोग हमारे युवाओं को गुमराह कर आतंक की आग में झोंक देते हैं और फिर उन्हीं लोगों को मार देते हैं.

Tags

Advertisement