संयुक्त राष्ट्र : सीरिया के वायुसेना अड्डे पर मिसाइल हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका और रुस के बीच टकराव हो गया है. अमेरिका ने इस मसले पर आगे भी कार्रवाई की चेतावनी दी है, तो वहीं रुस ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसकी आक्रामक कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है. बता दें कि मध्य सीरिया में होम्स प्रांत के शैरत सैन्य ठिकाने पर शुक्रवार को अमेरिका ने 59 क्रूज मिसाइलों से हमला किया जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए.
रूस ने अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने एक जंगी पोत को सीरिया की मदद के लिए भेज दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के मिसाइल हमले को अवैध कृत्य बताया है. जिसके बाद रूस और अमेरिका एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत एवं इस महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष निक्की हेली ने अमेरिकी मिसाइल हमलों को सही ठहराया है. निक्की ने कहा कि हमारी सेना ने उस वायुसेना अड्डे को तहस नहस कर दिया है जहां से इस सप्ताह रासायनिक हमले किये गये. ऐसा करना हम बिल्कुल उचित मानते हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हम सीरिया में हालिया रसायनिक हमले की निंदा करते हैं, और हम रसायनिक हथियारों के संदिग्ध प्रयोग की संबंधित संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच का समर्थन करते हैं.