रासायनिक हमले के जवाब में आधी रात को अमेरिका ने सीरिया पर दागी 60 मिसाइलें

सीरिया सरकार के कथित रासायनिक हमले के जवाब में अमेरिका ने सीरियाई एयरबेस पर क्रूज मिसाइल दाग दिए. अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि ये हमले असद सरकार की घिनौनी हरकत का जवाब है. रात के वक्त अचानक हुए मिसाइल हमलों से सीरिया की असद सरकार सकते में आ गई.

Advertisement
रासायनिक हमले के जवाब में आधी रात को अमेरिका ने सीरिया पर दागी 60 मिसाइलें

Admin

  • April 7, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सीरिया सरकार के कथित रासायनिक हमले के जवाब में अमेरिका ने सीरियाई एयरबेस पर क्रूज मिसाइल दाग दिए. अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि ये हमले असद सरकार की घिनौनी हरकत का जवाब है. रात के वक्त अचानक हुए मिसाइल हमलों से सीरिया की असद सरकार सकते में आ गई.
 
आसमान से एक के बाद एक 60 टॉमाहॉक क्रूज मिसाइलें दागीं गईं. अमेरिकी युद्धपोतों से दागी गई इन मिसाइलों के निशाने पर सीरिया के एयरबेस थे. आरोप है कि इसी सीरियाई एयरबेस से असद ने कथित तौर पर रासायनिक हमले करवाए थे.
 
20 से ज्यादा बच्चों की मौत
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं और कुछ नहीं कहना चाहता, जो कुछ किया गया है. सीरिया की भलाई के लिया किया गया है. दरअसल मंगलवार को सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए रासायनिक हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 20 से ज्यादा बच्चे थे. कहा जा रहा है कि ये रासायनिक हमला खुद सीरिया की बशर अल असद सरकार ने विद्रोहियों के खिलाफ करवाया था. 
 
सीरिया में अमेरिका हमला क्यों हुआ ? 
दरअसल सीरिया में पिछले 6 साल से गृहयुद्ध चल रहा है. लेकिन यहां की असद सरकार को रूस का समर्थन मिलने के बाद विद्रोहियों के मुकाबले सरकार की स्थिति मजबूत हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने साफ किया था कि असद को सत्ता से हटाना उनकी प्राथमिकता नहीं है. लेकिन मंगलवार को सीरिया में हुए रसायनिक हमले ने पूरी तस्वीर पलट दी.
 
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद पर विद्रोहियों के खिलाफ रासयानिक हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति असद विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके को तबाह करना चाहते थे. अमेरिका ने इस हमले को मानवता के खिलाफ जंग बताया और इसके बाद उसने सीरिया के एयरबेस पर हमले किए.

Tags

Advertisement