स्टॉकहोम: स्वीडन के स्टॉकहोम में मौजूद भारतीय दूतावास के पास एक बड़ा हादसा हुआ. दूतावास से करीब 100 मीटर की दूरी पर मौजूद एक दुकान में एक बेकाबू ट्रक आ घुसा जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये एक्सीडेंट था या फिर कुछ और ये कह पाना फिलहाल मुश्किल है.
न्यूज एजेंसी एनएनआई ने स्वीडिश मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि इस घटना में भारतीय दूतावास में मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. स्वीडन में भारतीय राजदूत मोनिका मोहता ने बताया है कि दूतावास में मौजूद सभी भारतीय कर्मचारी और लोकल स्टाफ सुरक्षित है. उन्होंने ये भी बताया कि घटना के बाद उन्होंने दो लोगों को जमीन पर पड़ा देखा, चारो तरफ चीख पुकार मची हुई थी और तीन लोग वहां घायल पड़े हुए थे.
वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने भी बताया कि जब घटना हुई तो वो ड्रोटनीगन स्ट्रीट पर थीं. घटना के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग डर की वजह से चिल्लाने और रोने लगे.