नई दिल्ली: इस दुनिया में अजूबों की कमी नहीं है. इस दुनिया में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनते रहते हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. कहते हैं कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है, मगर पाकिस्तान प्रांत के बलूचिस्तान का ये परिवार इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान के अधीन आने वाले प्रांत बलूचिस्तान में एक ऐसा परिवार है, जो पूरे इलाके के लिए चर्चा का विषय बना रहता है. माना जा रहा है कि 70 साल के हाजी अब्दुल माजिद मेंगल इस इलाके के सबसे बड़े परिवार के मुखिया हैं. जब जनगणनना अधिकारियों को ये बात पता लगी, तो वो हैरान रह गये.
हाल ही में बलूचिस्तान में चल रहे जनगणना से ये बात सामने आई है कि हाजी अब्दुल माजिद का परिवार इस बलूचिस्तान प्रांत का सबसे बड़ा परिवार है. इस परिवार में उतने बच्चे हैं, जितने 20 परिवारों को मिलाकर होने चाहिए. जी हां, इस परिवार में कुल 42 बच्चे हैं. हालांकि, इस शख्स ने कुल 54 बच्चे पैदा किये थे.
बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया हाजी अब्दुल माजिद मेंगल ने कुल 6 शादियां की हैं, और सभी उनके साथ ही हंसी खुशी के साथ रहती हैं.
आपको जानकर हैरान होगी कि हाजी को कुल 6 पत्नियों से पूरे 54 बच्चे हुए, जिनमें से 12 की मौत हो चुकी है. अब उनके 42 बच्चे हैं, जिनमें 22 लड़के हैं और 20 लड़कियां हैं. इससे हैरान करने वाली बात ये है कि हाजी के इतनी उम्र होने के बाद भी उनका एक नवजात बच्चा भी है.
सूत्रों की मानें, तो हाजी अब्दुल पेशे से ड्राइवर हैं और अब वो दादा बन गये हैं. खास बात ये है कि जनगणना से आई आंकड़ों के मुताबिक, हाजी को सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला पाकिस्तानी भी माना जा रहा है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में पिछले दो दशकों के बाद जनगणना का काम शुरू किया गया है. संविधान के मुताबिक, हर दस साल पर जनगणना करना ज़रूरी है, मगर कुछ कारणों से कई सालों बाद यहां जाकर जनगणना हुई है, तब जाकर ये हैरान करने वाली और आश्चर्य़जनक बात सामने आई है.