नई दिल्ली: इस दुनिया में कब किसका भाग्य चमक जाए, ये कोई नहीं जानता. कहते हैं कि भगवान जल्दी किसी को कुछ देते नहीं, मगर वो जब भी देते हैं, वो छप्पर फाड़ कर देते हैं. शायद कुछ ऐसा ही हुआ है, कनाडा के इस दंपत्ति के साथ. दरअसल, कनाडा के रहने वाले इस दंपत्ति पर भगवान कुछ इस कदर मेहरबान हैं कि इनके घर में भगवान ने धन की छप्पड़ फाड़ कर बारिश की है. खास बात ये है कि इस दंपत्ति पर भगवान ने एक बार नहीं, बल्की तीन बार मेहरबानी दिखाई है. यही कारण है कि इस दंपत्ति ने तीसरी बार लॉटरी के रूप में करीब 82 लाख कनाडाई डॉलर का जैकपॉट जीता है.
बताया जा रहा है कि बारबरा और डगलस फिंक नाम के इस दंपत्ति का सितारा काफी बुलंद है. इससे पहले इस जोड़ी ने साल 1989 और 2010 में भी ईनामी लॉटरी को अपने नाम किया था. हालांकि, कनाडा लॉटरी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हाल ही में जीता गया जैकपॉट लॉटरी अब तक का सबसे बड़ा लॉटरी है.
इस दंपत्ति के मुताबिक, वो इल वलॉटरी के पैसे का खर्च अपने बच्चों की देखभाल और उसकी पढ़ाई पर करेंगे. इस दंपत्ति ने कहा कि मेरे लिए परिवार सबसे पहले आता है और इस पैसों का खर्च वो अपनी बेटियों और पोते-पोतियों की अच्छी देखभाल में करेंगे.
इसके अलावा ये दंपत्ति इन पैसों से एक अच्छा सा घर खरीदना चाहती हैं. साथ ही वो इन पैसों से घूमने-फिरने की भी योजना बना रहे हैं.
बताया जा रहा है कि साल 1989 में जीते हुए पैसों को डगलस ने अपने चार दोस्तों के साथ साझा किया था.
हैरान करने वाली बात ये है कि इस साल टिकट खरीदने वाले सभी लोगों में ये दंपत्ति इकलौता ऐसा प्रतिभागी था, जिसने लॉटरी के सभी नंबरों का अनुमान एकदम सटिक और सही से लगाया था. सच में इस दंपत्ति को भगवान ने छप्पड़ फाड़ कर ही पैसे दिये हैं.