दलाई लामा के अरूणाचल दौरे पर भड़की चीनी मीडिया, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

नई दिल्ली:  तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर भारत की तरफ से अनुमति मिलने के बाद से चीन बौखला गया है. इस फैसले से खफा चीन ने इस मामले पर कड़ा विरोध जताया है. चीन की सरकारी मीडिया ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर तिब्बती धर्मगुरु दलाई […]

Advertisement
दलाई लामा के अरूणाचल दौरे पर भड़की चीनी मीडिया, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

Admin

  • April 6, 2017 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर भारत की तरफ से अनुमति मिलने के बाद से चीन बौखला गया है. इस फैसले से खफा चीन ने इस मामले पर कड़ा विरोध जताया है. चीन की सरकारी मीडिया ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने की इजाजत देकर घटिया खेल जारी रखता है, तो चीन ईंट का जवाब पत्थर से देने में पीछे नहीं हटेगा.
 
आपको बता दें कि इससे पहले चीन ने दलाई लामा को भारत में आने की अनुमति न देने की भारत को चेतावनी दी थी. मगर बावजूद इसके भारत सरकार ने धर्मगुरू को आने की अनुमति दी. 
 
 
दलाई लामा के अरुणाचल यात्रा पर चीन की मख्यपत्र मानी जाने वाली दो अंग्रेजी अखबारों चाइना डेली और ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय के जरिये भारत को चेताया है और रिश्ते बिगड़ने की चेतावनी दी है.
 
इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है. जिस पर चीनी अखबार ने निशाना साधते हुए कहा है कि भारत दलाई लामा का इस्तेमाल चीन के खिलाफ एक रणनीतिक और राजनीतिक औजार के रूप में कर रहा है. 
 
 
अखबार ने अपने संपादकीय में कहा है कि भारत जो रवैया अपना रहा है, उससे दोनों देशों के बीच के रिश्तों में खटास आ सकती है. साथ ही उसने कहा है कि अगर भारत दुश्मनी वाला रवैया जारी रखतता है, तो इसके परिणाम के लिए भारत को तैयार रहना होगा.
 
अखबार ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत अगर घटिया खेल जारी रखता है, तो चीन को इसका करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटना चाहिए. 
 
आपको बता दें कि दलाई लामा के भारत दौरे से खफा चीन ने पिछले दिनों भारतीय राजदूत को तलब किया था और उनके समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज किया था. 

Tags

Advertisement