नई दिल्ली: नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है, जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी शनिवार को दी गई.
नई दिल्ली: नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है, जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी शनिवार को दी गई. नेपाल के कई हिस्से सलाधार बारिश से जलमग्न हो गए हैं, जिसके चलते आपदा अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है. इस दौरान हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि ललितपुर में 16, काठमांडू में 9, भक्तपुर में 5, कावरेपालनचोक में 3, पंचथर और धनकुटा में 2-2 तथा झापा और धाडिंग में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ में कुल 11 लोग लापता हैं. पुलिस ने कहा कि काठमांडू में 200 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं. वहीं प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की तरफ से करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात की गई है.
वहीं नेपाल में हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर विस्थापित किया गया है. कई जगह पर मुहल्लों, दुकानों, सड़कों और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया है. सड़कें जलमग्न होने की वजह से आवागमन में भी रुकावट हो गया है.
इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!