Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दलाई लामा ने कहा- लगता है कुछ चीनी अधिकारी मुझे आतंकवादी मानते हैं

दलाई लामा ने कहा- लगता है कुछ चीनी अधिकारी मुझे आतंकवादी मानते हैं

दलाई लामा अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन भारत से बुरी तरह चिढ़ा हुआ है. चीन ने कहा है कि भारत को दलाई लामा की यात्रा को मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी. चीन के विदेश मंत्रालय ने चीन में भारत के राजनेयिक वी के गोखले को तलब कर कड़ी आपत्ति जताई है.

Advertisement
  • April 5, 2017 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दलाई लामा अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन भारत से बुरी तरह चिढ़ा हुआ है. चीन ने कहा है कि भारत को दलाई लामा की यात्रा को मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी. चीन के विदेश मंत्रालय ने चीन में भारत के राजनेयिक वी के गोखले को तलब कर कड़ी आपत्ति जताई है.
 
चीन ने ये भी कहा है कि भारत को इस यात्रा से कोई फायदा नहीं होगा. हालांकि भारत दलाई लामा की यात्रा को लेकर पहले ही कह चुका है कि ये यात्रा पूरी तरह धार्मिक है. 
 
उधर दलाई लामा ने भी बुधवार को अरुणाचल में अपनी यात्रा को लेकर चल रहे विवादों के बीच कहा कि लगता है कुछ चीनी अधिकारी मुझे आतंकवादी मानते हैं.
 
चीन के विरोध को देखते हुए गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजु ने ट्वीट कर कहा ‘ भारत एक सेक्युलर लोकतांत्रिक देश है और धार्मिक नेताओं पर पाबंदी नहीं लगाता है. मैं चीन से अपील करता हूं कि वो दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को राजनीतिक रूप में न ले.
 
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा- अरुणाचल प्रदेश विवादित इलाका नहीं है, अरुणाचल प्रदेश के लोग शांति प्रेमी भारतीय हैं जो दोस्ताना संबंध चाहते हैं.

Tags

Advertisement