Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 462 करोड़ में 5 मिनट के अंदर ही बिक गया दुनिया का ये दुर्लभ हीरा

462 करोड़ में 5 मिनट के अंदर ही बिक गया दुनिया का ये दुर्लभ हीरा

हांगकांग में दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरों में शुमार गुलाबी हीरे की नीलामी हुई. इस हीरे की अहमियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नीलामी शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही इस पिंक स्टार हीरे को खरीदार मिल गया.

Advertisement
  • April 5, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हांगकांग में दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरों में शुमार गुलाबी हीरे की नीलामी हुई. इस हीरे की अहमियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नीलामी शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही इस पिंक स्टार हीरे को खरीदार मिल गया. इस हीरे की निलामी करीब 7.12 करोड़ डॉलर (462 करोड़) में हुई है. बताया जा रहा है कि ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 
 
गौरतलब है कि इस हीरे की नीलामी हांगकांग के सोथबे ऑक्शनहाउस में हुई, जिसे पांच मिनट के अंदर ही खरीद लिया गया. इसे नीलामी के लिए उपलब्ध अब तक के हीरों में सबसे पॉलिश हीरा माना जा रहा है. 
 
 
सूत्रों की मानें, तो साल 2013 में भी इस हीरे की नीलामी की गई थी, जहां ये करीब 8.3 करोड़ डॉलर में बिकी थी. मगर बाद में नीलामी करने वाला इसकी कीमत चुकाने से इनकार कर गया था.
 
सोथेबे की एशिया क्षेत्र की प्रेसिडेंट पैट्टी वांग के मुताबिक, 59.6 कैरेट के इस गुलाबी हीरे को हांगकांग के चो ताई फूक ने खरीदा है.
 
 
गौरतलब है कि सबसे पहले इस हीरे  को जिनेवा के नेशनल म्यूजियम में इसे सार्वजनिक किया गया था. बाताया जा रहा है कि खरीदार ने इस हीरे को अपने कंपनी के फाउंडर को समर्पित किया है.
 
आपको बता दें कि इससे पहले सबसे बड़ी नीलामी के रिकॉर्ड का खिताब ओपनहाइमर ब्लू के नाम था. उसने करीब साल 2016 में पांच करोड़ डॉलर में सबसे महंगा हीरा खरीदने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 

Tags

Advertisement