Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ग्रीस में 13 जुलाई तक बंद रहेंगे बैंक, IMF नहीं देगा रियायत

ग्रीस में 13 जुलाई तक बंद रहेंगे बैंक, IMF नहीं देगा रियायत

एथेंस. ग्रीस सरकार ने बैंकों को बंद रखने और एटीएम से प्रतिदिन 60 यूरो यानी 66 डॉलर निकाल पाने की सीमा सोमवार तक के लिए बढ़ा दी है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे ने कहा है कि ग्रीस द्वारा लिए गए कर्जे की राशि के लिए नियमों में बदलाव नहीं किए जाएंगे. लेकिन, आईएमएफ इस समस्या के समाधान में मदद जारी रखेगा.

Advertisement
  • July 9, 2015 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

एथेंस. ग्रीस सरकार ने बैंकों को बंद रखने और एटीएम से प्रतिदिन 60 यूरो यानी 66 डॉलर निकाल पाने की सीमा सोमवार तक के लिए बढ़ा दी है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे ने कहा है कि ग्रीस द्वारा लिए गए कर्जे की राशि के लिए नियमों में बदलाव नहीं किए जाएंगे. लेकिन, आईएमएफ इस समस्या के समाधान में मदद जारी रखेगा.

लागार्दे ने बुधवार को ब्रूकिंग्स संस्थान में कहा, ‘जहां तक आईएमएफ का सवाल है तो मेरा मानना है कि आईएमएफ को अपने नियमों का पालन करना है. हम अपने नियमों से पीछे नहीं हट सकते और किसी को भी विशेष रियायत नहीं दे सकते.’

आपको बता दें कि ग्रीस एक जुलाई के बाद से आईएमएफ के बकाएदारों की सूची में शामिल है. साथ ही उसे 20 जुलाई तक यूरोपीय सेंट्रल बैंक को 3.5 अरब यूरो की किश्तों का भुगतान करना है. (IANS)

 

Tags

Advertisement