काठमांडू : नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर भारत आ रहे आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी अमेरिकी पासपोर्ट पर भारत आ रहा था. उसके पास भारत के कुछ कॉटेक्ट नंबर और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं.
आतंकी से अमेरिकन एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि फिलहाल उसके भारत आने के मकसद का पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि सोमवार को इराक में आईएसआईएस के प्रभाव परजे इलाके में फंसे 33 भारतीय वापस देश लौटे हैं. ये भारतीय इराक के एरबिल क्षेत्र में फंसे थे. भारत सरकार की मदद से इन्हें वापस लाया गया है. इराक में फंसे 33 लोगों में से 32 तेलंगाना और 1 आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. इन लोगों को काम दिलाने के नाम पर एजेंट इराक ले गया था.