नई दिल्ली: बेंगलुरु से आइसलैंड जा रही भारतीय मूल की एक महिला के साथ जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर बदसलूखी का मामला सामने आया है. दरअसल, श्रुति बसप्पा नाम की इस महिला को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने कपड़े उतारने के लिए कहा. इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रिपोर्ट मांगी है.
खबर के अनुसार श्रुति बसप्पा ने यहां के एक नागरिक से शादी कर ली है. जब वो बेंगलुरु से आइसलैंड जा रही थीं और इसी दौरान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा. जिसका उसने काफी विरोध भी किया. हालांकि श्रुति के पति के दखल के बाद सिक्योरिटी मना कर दिया.
लेकिन घटना से नाराज होकर श्रुति ने फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. श्रुति ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यदि हमारे जीवनसाथी या सहयात्री यूरोपियन हैं तो क्या भूरे लोग शक के घेरे में नहीं आते? उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पूरी बॉडी का स्कैन किया गया इसके बावजूद भी उन्हें जांच के लिए ड्रेस उतारने को कहा गया.
श्रुति ने आगे नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए लिखा कि जब उन्होंने अपने पति को बुलाने की जिद्द की और उनके पति वहां पहुंचे तब जाकर अधिकारियों ने उसे जाने दिया.