नई दिल्ली: भारत समेत कई देशों पर आतंक का खतरा मंडरा रहा है. जिसे लेकर सभी देश काफी सतर्क हो गए हैं. इस बीच आतंक को लेकर की गई जांच में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI समेत दुनिया के कई जांच एजेंसियों ने आतंकियों के खतरनाक मनसूबे को भांप लिया है. दरअसल, दुनिया के कई जांच एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और अलकायदा के आतंकी लैपटॉप में बम छुपाने की तकनीक पर काम कर रहे हैं.
इन एजेसियों के मुताबिक ISIS और अलकायाद के आतंकी ऐसे बम के बनाने की कोशिश में जुटे हैं जिसे आसानी से लैपटॉप में छुपाया जा सके और वो एयरपोर्ट जांच के दौरान स्कैनर को भी चकमा सके.
इसके अलावा रिपोर्ट में यह बी कहा गया कि ऐसा हो सकता है कि अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा 8 मुस्लिम देशों के यात्रियों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लाने पर प्रतिबंध से आतंकी संगठन ऐसे बम बनाने कि लिए प्रेरित हुए हैं.