Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्‍तान : दरगाह के सिरफिरे संरक्षक ने की 20 लोगों की हत्या

पाकिस्‍तान : दरगाह के सिरफिरे संरक्षक ने की 20 लोगों की हत्या

पाकिस्तान के सरगोधा शहर में शनिवार रात एक दरगाह के सिरफिरे संरक्षक अब्‍दुल वाहिद के द्वारा 20 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना में करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है. सरगोधा के डिप्‍टी कमिश्‍नर के अनुसार आरोपी ने कटार या तेज धार वाली किसी चीज से इन लोगों की हत्‍या की.

Advertisement
  • April 2, 2017 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान के सरगोधा शहर में शनिवार रात एक दरगाह के सिरफिरे संरक्षक अब्‍दुल वाहिद के द्वारा 20 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना में करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है. सरगोधा के डिप्‍टी कमिश्‍नर के अनुसार आरोपी ने कटार या तेज धार वाली किसी चीज से इन लोगों की हत्‍या की. पुलिस ने मुख्‍य आरोपी वाहिद समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
बताया जा रहा है कि इससे पहले उसने उन्हें बेहोशी की दवा दी थी. माना जा रहा है कि अब्दुल वहीद मानसिक रूप से बीमार है. मरने वाले लोग पंजाब के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी हत्या कर दी. इस दौरान जो लोग घायल हुए हैं उनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
जानकारी के बाद घटनास्‍थल पर पुलिस का व्‍यापक प्रबंध किया गया है. डिप्‍टी कमिश्‍नर के मुताबिक मुख्‍य आरोपी लोहौर में सरकारी कर्मचारी है. पुलिस ने अभी तक दरगाह से 20 शवों को बरामद किया है. मरने वालों में तीन महिलाएं और 16 पुरुष शामिल हैं. छत्‍ता के मुताबिक दरगाह का सरंक्षक मानसिक रूप से बीमार है.
 
वहीं मामले में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि इस अपराध के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों का कहना है कि संदिग्ध अपने अनुयायियों के साथ ‘मजहबी सत्र’ के लिए क्षेत्र का दौरा करता था. पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है.

Tags

Advertisement