Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या सुधर रहा है पाकिस्तान, सीमा पार कर गए भारतीय को लौटाया

क्या सुधर रहा है पाकिस्तान, सीमा पार कर गए भारतीय को लौटाया

पहली बार पाकिस्तान ने दरियादिली दिखाई है. दरअसल पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए एक भारतीय नागरिक को आज मानवीय आधार पर बीएसएफ के हवाले कर दिया. श्याम बिहारी राम को वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया.

Advertisement
  • March 30, 2017 4:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लाहौर : पहली बार पाकिस्तान ने समझदारी का परिचय दिया है. दरअसल पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए एक भारतीय नागरिक को आज मानवीय आधार पर बीएसएफ के हवाले कर दिया. श्याम बिहारी राम को वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया.
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि कुछ दिन पहले श्याम बिहारी राम भारतीय सीमा को पारकर पाकिस्तान के क्षेत्र में चला गया था. जहां उसे पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर पुखलियन सेक्टर के पास पकड़ लिया था. पाकिस्तान की सेना ने बयान में कहा है कि मानवता के आधार पर श्याम बिहारी राम को बीएसएफ अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है. 
 
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी ने श्याम बिहारी राम से काफी पूछताछ की और इस मामले की जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे लगे कि वह जासूस है. जब पाकिस्तान को अहसास हुआ कि कि वो गलती से सीमा पारकर इधर चला आया है तो उन्होंने उसे भारत को लौटाने का फैसला किया.
 
बता दें कि उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी रिस्ते इतने खराब बो चुके हैं कि दोनों देशों के बीच आपसी क्रियाकलाप भी बंद हैं.

Tags

Advertisement